¡Sorpréndeme!

तमिलनाडु में भारी बारिश से लोग बेहाल, अंतिम संस्कार के लिए लोगों करना पड़ रहा संघर्ष | Tamil Nadu Heavy Rain

2021-12-03 412 Dailymotion

TamilNadu Rain: तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी है, जिससे राज्य से होकर बहने वाली नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। विरुधुनगर जिले में ग्रामीणों को बाढ़ में डूबी किरुथुमल नदी के माध्यम से एक शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाना पड़ा... जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है... बता दें की भारी बारिश के कारण विरुधुनगर जिले में वैगई बांध से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने से किरुथुमल नदी समेत कई नदियां उफान पर है।